Shayari in Hindi Motivational – Inspirational Shayari in Hindi – Motivational Quotes – Motivational Shayari Top Best
Life Changing Quotes-Inspirational Quotes, Life Shayari in Hindi, Motivational Shayari
Shayari in Hindi Motivational – Inspirational Shayari in Hindi
Top Best Shayari in Hindi Motivational, Inspirational Shayari in Hindi, Attitude Motivational Shayari

” मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है. “
” अपने हौसले बुलंद कर
मंज़िल तेरे बहुत करीब है
बस आगे बड़ता जा
यह मंज़िल ही तेरा नसीब है.”

क्युँ डरे ज़िन्दगी में क्या होगा कुछ ना होगा तो तज़ुर्बा होगा

” रख हौसला वो मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा ,
क्यूँ डरता है इन मुसिबतों से,
इनके बगैर चलने का मजा भी तो नहीं आएगा.”
“हार कर मैं रुक जाऊ ऐसी फितरत नहीं मेरी,
और बिना जीते मैं हार जाऊ ऐसी हसरत नहीं मेरी “
“हार की बरसात में आपके
अंदर की जीत की आग बुझनी नहीं चाहिए “
“हार जाने का मेरा कोई इरादा नहीं,
और ये मुसीबते मुझे हरे सके,
इनमे दम मेरे हौसलों से ज़्यदा नहीं.”

“जो मंजिल को पाने की चाहत रखते हैं
वो समंदर पर भी पत्थर के पुल बना देते है “
“दर्द ,डर , गम जो भी है बस तेरे अंदर है
खुद के बनाए पिंजरे से निकल कर देख
तू भी एक एक सिकंदर हैं “

“कर्म मे अगर सच्चाई है तो कर्म कहा निसफल होगा,
हर एक संकट का हल होगा, आज नही तो कल होगा “
“किस बात से तुम डरते हो,
किस बात कि बेचैनी है,
ये हार वही है जो,
भविष्य मे तुम्हारी जीत कि कहानी है “
“जिद्द है मेरी जीत की,
हिम्मत नही हारी है,
अब इस दुनिया पर छाने कि हमारी बारी है “

“निगाहो मे मंजिल थी,
गिरे और गिर कर चलते रहे,
हवाओं ने बहुत कोशिश कि,
मगर चिरॉग आंँधियो मे जलते रहे “
“मंजिल उन्ही को मिलती है,
जिनके सपनो मे जान होती है,
पंखो से कुछ नही होता,
हौसलो से उड़ान होती है “

“चलता रहूँगा पथ पर,
चलने मे माहिर बन जाऊँगा,
या तो मंजिल मिल जाएगी या
अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा “

“इन तकलीफो से हौसले मेरे बड़े हैं,
तभी तो हार कर भी जीत के लिए अड़े है “
“खुद से एक वादा है मेरा,
जो मुझको निभाना है,
लाख हार हो जीवन मे,
पर अनन्त मे जीत के आना है “

“यों बीच राह मे हाथ छोड़ने वालो,
पछताने का मौका आपको भी दिया जाएगा “

“हम होंगें कामियाब ये हमने ठाना है,
एक दिन चलेगा काफिला पीछे हमारे ये हमने माना है,
लड़ जाएंगे जमाने से जब तक खून रगो मे रवाना है “
“हा अभी वक्त मेरा खराब है,
क्योंकि मुझ पर बहुत भार है,
हार अभी मान नही सकता क्योंकि मुझ पर बहुत उधार है,
लड़ता रहूंगा मुश्किलो से क्योंकि सर पर मेरे खून सवार है “
“मौत का डर हमे मत दिखाओ मेरी तो मौत से भी यारी है,
हम तो बचपन से ही अंगारो पर चले है,
और ये सफर अभी भी जारी है “

“लोग लगे थे मुझे गिराने मे,
मेरे पीठ पीछे बाते बनाने मे,
लेकिन शुक्रगुज़ार हूँ उनका,
क्योंकि उनका ही हाथ है मुझे सफल बनाने मे “
“असफलता बिना सफलता अधूरी है
ज़िन्दगी मे कौन हारा नहीं, पर जीता वही जो हार कर रुका नहीं
हरने का भी अपना मजा है, हार ही तो है जो जीत की खुशी को दूगना करती है
If you are a Shayari lover then you are in the right place, for more exciting posts like quotes, Shayari keep connected with us. And follow us on youtube
and keep supporting us and sharing love, motivation, and special Shayari quotes with your loved ones.
Thanks.
Read other best post on shayarihindime:
Top Best Life Changing Quotes-Inspirational Quotes
All time Best Dr. Rahat Indori Shayari/ राहत इंदौरी की शायरी
60 Ghalib Shayari Best Of all Time (मिर्ज़ा ग़ालिब की शायरी)
FOR NEWS RELATED TO ENTERTAINMENT, TECH, AND MORE FOLLOW:
topic.shayarihindime.com