Jaun Elia Top 20 Shayari in Hindi – Jaun Elia Sher/ Shayari
Hindi Shayaris, Break-up Shayari/Quotes, Dard Bhari Shayari/Dard Bhare Quotes, Life Shayari in Hindi
Jaun Elia Top 20 Shayari in Hindi – Jaun Elia Shayari/Sher
Syed Hussain Jaun Asghar Naqvi, commonly known as Jaun Elia (14 December 1931 – 8 November 2002), was an Urdu poet, philosopher, biographer, and scholar from South Asia who migrated from India to Pakistan. One of the most prominent modern Urdu poets, popular for his unconventional ways, he “acquired knowledge of philosophy, logic, Islamic history, the Muslim Sufi tradition, Muslim religious sciences, Western literature, and Kabbala.”
Source: wikipedia
Jaun Elia Top 20 Shayari in Hindi – Jaun Elia Sher/ Shayari

“अपने सब यार काम कर रहे हैं
और हम हैं कि नाम कर रहे हैं “
-जौन एलिया
“इलाज ये है कि मजबूर कर दिया जाऊँ
वरना यूँ तो किसी की नहीं सुनी मैंने “
-जौन एलिया

“कितने ऐश से रहते होंगे कितने इतराते होंगे
जाने कैसे लोग वो होंगे जो उस को भाते होंगे
यारो कुछ तो ज़िक्र करो तुम उस की क़यामत बाँहों का
वो जो सिमटते होंगे उन में वो तो मर जाते होंगे “
-जौन एलिया
“जो गुज़ारी न जा सकी हम से
हम ने वो ज़िंदगी गुज़ारी है “
-जौन एलिया
“नया इक रिश्ता पैदा क्यूँ करें हम
बिछड़ना है तो झगड़ा क्यूँ करें हम “
-जौन एलिया

“नहीं दुनिया को जब परवाह हमारी
तो फिर दुनिया की परवाह क्यूँ करें हम “
-जौन एलिया
“तू मुझे ढूँढ़ मैं तुझे ढूंढ़ूं
कोई हम में से रह गया है कहीं “
-जौन एलिया
“हम जी रहे हैं कोई बहाना किए बग़ैर
उस के बग़ैर उस की तमन्ना किए बग़ैर “
-जौन एलिया
“इक अजब हाल है कि अब उस को
याद करना भी बेवफ़ाई है “
-जौन एलिया
“ख़ुद को भूला हूँ उस को भूला हूँ
उम्र भर की यही कमाई है “
-जौन एलिया
“उस गली ने ये सुन के सब्र किया
जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं “
-जौन एलिया

“मैं भी बहुत अजीब हूँ इतना अजीब हूँ कि बस
ख़ुद को तबाह कर लिया और मलाल भी नहीं “
-जौन एलिया
“शायद मुझे किसी से मोहब्बत नहीं हुई
लेकिन यक़ीन सब को दिलाता रहा हूँ मैं “
-जौन एलिया
“सोचूँ तो सारी उम्र मोहब्बत में कट गई
देखूँ तो एक शख़्स भी मेरा नहीं हुआ “
-जौन एलिया
“मुझ से बिछड़ कर भी वो लड़की कितनी ख़ुश ख़ुश रहती है
उस लड़की ने मुझ से बिछड़ कर मर जाने की ठानी थी “
-जौन एलिया
“न करो बहस हार जाओगी
हुस्न इतनी बड़ी दलील नहीं “
-जौन एलिया

“रंग की अपनी बात है वर्ना
आख़िरश ख़ून भी तो पानी है “
-जौन एलिया
“हाल ये है कि अपनी हालत पर
गौर करने से बच रहा हूँ मैं “
-जौन एलिया
“ये काफ़ी है कि हम दुश्मन नहीं हैं
वफ़ा-दारी का दावा क्यूँ करें हम “
-जौन एलिया

“तू भी चुप है
मैं भी चुप हूँ
ये कैसी तन्हाई है
तेरे साथ तेरी याद आई
क्या तू सच मुच आई हैं
हुस्न के जाने कितने चेहरे
हुस्न के जाने कितने नाम
इश्क़ का पेशा हुस्न-परस्ती
इश्क़ बड़ा हरजाई है
आज बहुत दिन बाद मैं अपने कमरे तक आ निकला था
जो ही दरवाज़ा खोला है, उसकी खुशबू आई हैं। “
-जौन एलिया
If you are a shayari lover then you are at right place, for more interesting post like quotes, shayari keep connected with us. And follow us on youtube
and keep supporting us and share love, motivation and special shayari-quotes with your love ones.
Thanks.
Read other best post on shayarihindime:
Top Best Life Changing Quotes-Inspirational Quotes
All time Best Dr. Rahat Indori Shayari/ राहत इंदौरी की शायरी